Gwalior News: आतंकी वारदातों के बावजूद श्रद्धा कम नहीं, जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ - News Summed Up

Gwalior News: आतंकी वारदातों के बावजूद श्रद्धा कम नहीं, जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़


Gwalior News: आतंकी वारदातों के बावजूद श्रद्धा कम नहीं, जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़रेलवे अध‍िकारियों के अनुसार ग्वालियर से होकर जम्मू-कश्मीर तक जाने वाली ट्रेनों में इस समय भारी भीड़ चल रही है। नौ जून को शिवखोड़ी में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बावजूद जम्मू में माता वैष्‍णोदेवी के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।ग्‍वालियर रेलवे स्‍टेशन, फाइल चित्र।HighLights ग्वालियर से होकर जम्मू-कश्मीर तक जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़। हर दिन औसतन 110 यात्री ग्वालियर से जम्मू और कटरा के लिए रवाना हो रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने महीनों पहले जम्मू के लिए कन्फर्म टिकट बुक करा लिए थे।नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर में गत नौ जून को हुई आतंकी वारदात के दौरान श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया गया। इसके बाद भी कई आतंकी हमलों की घटनाओं के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में कोई खास फर्क नहीं आया है।ट्रेनों में भारी भीड़ग्वालियर से होकर जम्मू-कश्मीर तक जाने वाली ट्रेनों में इस समय भारी भीड़ चल रही है। हर दिन औसतन 110 यात्री ग्वालियर से जम्मू और कटरा के लिए रवाना हो रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने महीनों पहले जम्मू के लिए कन्फर्म टिकट बुक करा लिए थे, तो वहीं कई श्रद्धालुओं के टिकट वेटिंग और आरएसी में रह गए। इसके बावजूद लोग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।बस पर हुआ था आतंकी हमला गत नौ जून को शिवखोड़ी में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। इसके बावजूद जम्मू में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।


Source: Dainik Jagran June 17, 2024 02:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...