गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। शादी का झांसा देकर चार महीने तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में युवक-युवती लिव-इन में रह रहे थे। जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो युवक झगड़े के बाद अपने घर से चला गया। इसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।दिल्ली के मालवीय नगर निवासी युवक और गुरुग्राम की युवती कुछ महीने पहले एक दूसरे से मिले थे। दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों गुरुग्राम के सेक्टर-53 में एक फ्लैट लेकर लिव-इन में रहने लगे। युवक ने शादी का झांसा देकर चार महीनों तक दुष्कर्म किया।युवती ने डाला शादी का दवाब तो घर से भाग गया युवकवहीं, बीते दिनों जब युवती ने युवक पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया और शुक्रवार को झगड़े के बाद युवक घर से चला गया। युवती ने सेक्टर-53 थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।मामले की जांच शुरू: पुलिसथाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Source: Dainik Jagran June 10, 2023 11:53 UTC