इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस प्रकार की एक योजना बिहार सरकार भी चला रही है। बिहार सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंद विधवा महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है।राज्य के सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत 40 से 79 वर्ष की उम्र की बीपीएल कैटेगरी की विधवा महिलाओं को हर महीने पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से विधवा महिलाओं को हर माह 11 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है।साल 2025 से पहले इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को 400 रुपए प्रति माह की पेंशन दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से दी जा रही इस पेंशन से महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।PC: navbharattimes.indiatimesअपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Source: Navbharat Times January 28, 2026 15:12 UTC