Gorakhpur News: क्रिसमस पर सिटी ने झेला अव्यवस्थित पार्किंग का दंश - News Summed Up

Gorakhpur News: क्रिसमस पर सिटी ने झेला अव्यवस्थित पार्किंग का दंश


गोरखपुर: नगर निगम की टीम ने दोपहर से रात 8 बजे तक चले अभियान में कुल 33 वाहन उठाए। इनमें 2 चार पहिया वाहन और 31 दो पहिया वाहन शामिल थे। कार्रवाई के दौरान शहर के प्रमुख मार्केट,फूड कॉर्नर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और व्यस्त सड़कों पर खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया। इन वाहनों को जलकल स्थित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग परिसर में खड़ा कराया गया।क्रिसमस पर जामक्रिसमस के कारण शहर के चर्चों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ पहले से ज्यादा थी। मोहद्दीपुर, गोलघर, पैडलेगंज सहित विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की टीम दिन भर ट्रैफिक कम करते नजर आए। इसके बावजूद कई वाहन चालक सड़क किनारे और चौराहों पर वाहन खड़े रहे। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को जब जाम की सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खड़े वाहनों को उठाने का अभियान शुरू किया गया।वाहन उठते ही बदला चेहरागोलघर स्थिति चटोरी गली में चार दोस्त दोहपर में पार्टी मानने पहुंचे। नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ी करके वह चले गए, वापस लौटने पर नगर निगम के वाहन से बाइक ले जाते हुए देख कर उनके चहेरे का रंग बदल गया। उनके साथ अन्य लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनके वाहन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग भेजने की तैयारी हो गई, कहने पर चालान भरकर वाहन ले जाने ले लिए बोला गया।मुंह बना वाहन लेने पहुंचेशाम होते-होते जलकल स्थित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में वाहन छुड़ाने वालों की भीड़ लग गई। क्रिसमस के दिन चालान कटने से लोग खासे नाराज दिखे। कई लोग मुंह बनाकर और नाराजगी जताते हुए वाहन लेने पहुंचे। हालांकि नियमों के अनुसार उन्हें चालान राशि जमा करने के बाद ही वाहन सौंप दिया गया। नगर निगम के अनुसार दो पहिया वाहन के लिए 200 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 500 रुपये का चालान निर्धारित है।चालान ले छोड़ा वाहनचालान जमा करने के बाद ही वाहनों को छोड़ा गया। इस पूरे अभियान को लेकर नगर निगम के कांट्रेक्टर गुड्डू ओझा ने बताया कि त्योहार के बावजूद सड़क पर खड़े वाहनों की संख्या काफी ज्यादा थी, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बन रही। उन्होंने बताया कि दोपहर से रात 8 बजे तक कुल 33 वाहनों को उठाया गया, जिनमें 2 कार और 31 बाइक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लोगों समझना होगा कि सड़क पार्किंग के लिए नहीं है। नियमों का पालन करेंगे तो न चालान कटेगा और न ही वाहन उठेगा।


Source: Dainik Jagran December 26, 2025 22:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */