Google Pixel 4 Camera Feature - गूगल Pixel 4 के कैमरा लीक्स में दिखा 'फ्रीक्वेंट फेसेज' फीचर, इसलिए होगा खास - News Summed Up

Google Pixel 4 Camera Feature - गूगल Pixel 4 के कैमरा लीक्स में दिखा 'फ्रीक्वेंट फेसेज' फीचर, इसलिए होगा खास


अगले सप्ताह होने जा रहे गूगल के हार्डवेयर इवेंट में नई Pixel 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इससे पहले ही डिवाइस के कई की-फीचर्स और हार्डवेयर डीटेल्स लीक हो चुके हैं। पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज के हाइलाइटेड फीचर्स में उनका कैमरा भी शामिल है और इससे जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। Pixel 4 के कैमरा में नए फोटो-टेकिंग फीचर्स मिलेंगे जिनमें ऐस्ट्रो-फटॉग्रफी भी शामिल है। डिवाइस में मिलने वाले नए गूगल कैमरा 7.1 के apk से अब कई नए डीटेल्स सामने आए हैं।XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने कैमरा ऐप में एक खास फीचर डिवेलप कर रहा है, जिसे 'फ्रीक्वेंट फेसेज' कहा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लेटेस्ट कैमरा ऐप का एनालिसिस करने पर सामने आया है कि यह फीचर उन चेहरों को पहचान जाएगा, जिनकी तस्वीरें आप ज्यादा क्लिक करते हैं। इन चेहरों का डेटा यूजर्स के स्मार्टफोन्स में इंटरनली सेव किया जाएगा और गूगल के सर्वर पर सेव नहीं होगा। अगर यूजर्स फेस डेटा को डिसेबल करना चाहें तो इस फीचर को डिसेबल करने का विकल्प भी उन्हें मिलेगा।एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल अपने Pixel 4 डिवाइस का एक 5G वर्जन भी इवेंट के दौरान अनाउंस कर सकता है। Nikkei की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेग्युलर Pixel 4 डिवाइसेज जहां LTE सपॉर्ट के साथ आएगा वहीं 5G-इनेबल्ड Pixel 5 का टेस्ट प्रॉडक्शन भी इवेंट में दिखाया जा सकता है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि 5G डिवाइस को केवल शोकेस किया जाएगा या फिर यह वर्जन लॉन्च भी होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस डिवाइस को Google Pixel 3a का सक्सेसर लॉन्च करते वक्त अगले इवेंट में अनाउंस किया जा सकता है।कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गूगल के Pixel 4 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड क्यू आउट-ऑफ-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। Pixel 4 के साथ गूगल अब ड्यूल रियर कैमरा देने की शुरुआत करने वाला है। फोन में दिए गए रियर कैमरों को आमने-सामने प्लेस किया गया है और एलईडी फ्लैश को इनके नीचे दिया गया है। बैक पैनल के कैमरा सेटअप के ऊपर लेजर फोकस मॉड्यूल दिया गया है। गूगल की ओर से शेयर की गई फोटो में मेन ड्यूल कैमरा सेटअप के ऊपर एक छोटा सा सेंसर भी दिख रहा है, जिसके ToF सेंसर होने के कयास लगाए जा रहे थे जबकि अब सामने आए नए रेंडर में यह सेंसर एक फ्लैश की तरह लग रहा है।


Source: Navbharat Times October 10, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */