Google Photomath App Kya Hai: बच्चों के पढ़ाई के लिए अब गूगल ने लॉन्च किया नया ऐप फोटोमैथ, जानिए इसके फायदे - News Summed Up

Google Photomath App Kya Hai: बच्चों के पढ़ाई के लिए अब गूगल ने लॉन्च किया नया ऐप फोटोमैथ, जानिए इसके फायदे


Google Photomath App Kya Hai: अब गूगल ने पढ़ाई के छेत्र में भी एक बड़ी उपलब्धि हाशिल कर ली है, दरअसल अगर आपको भी बड़े बड़े मैथ के सवालों को सोल्व करने में काफी ज्यादा परशानी होती है तो गूगल ने इसको आसान बनाने के लिए और मदत करने के लिए अपना एक नया ऐप लांच किया है। गूगल के इस नए ऐप का नाम Photomath है। इसके मदत से आप बड़ी से बड़ी परशानी को चुटकियों में अब सोल्व कर सकते है।क्या है गूगल का नया ऐप Photomath ? Photomath एक तरह का आधुनिक और नया पिक्चर लेकर सभी सवालों को हल करने वाला ऐप है। इसकी मदत से आप बड़े से बड़े प्रॉब्लम एक फोटो खींचकर आसानी से सोल्व कर पाएंगे।Photomath को गूगल ने साल 2023 मार्च में लांच किया था। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगेँ। आज एक साल बाद ये ऐप और भी अच्छा हो चूका है इसमें आप Algebra, Geometry, Trigonometry, Statistics और calculus के सवालों को आसानी से हल कर सकते है।वही अभी तक इस ऐप के 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके है और 4.5 स्टार इसको रेटिंग मिली है।


Source: Dainik Bhaskar March 07, 2024 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...