Google Maps features: भारत में 'ऑफ-रूट' अलर्ट फीचर टेस्ट कर रहा है गूगल मैप्स, इस तरह होगा खास - News Summed Up

Google Maps features: भारत में 'ऑफ-रूट' अलर्ट फीचर टेस्ट कर रहा है गूगल मैप्स, इस तरह होगा खास


गूगल ने अपने नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स में बीते दिनों बहुत से नए फीचर्स लेकर आया है और कई फीचर्स तो खासकर भारतीय यूजर्स को दिए गए हैं। अब गूगल एक और फीचर 'ऑफ-रूट' अलर्ट भारत में टेस्ट कर रहा है। यह फीचर केवल भारतीय यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। XDA की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को टैक्सी या कैब में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डिवेलप किया जा रहा है। यह रास्ता बदलते ही यूजर को अलर्ट कर देगा कि वे रूट से अलग जा रहे हैं।नए फीचर के चलते अगर आपकी टैक्सी या कैब आपके तय रास्ते से 500 मीटर से ज्यादा इधर-उधर जाएगी तो फौरन गूगल मैप्स आपको अलर्ट कर देगा कि ड्राइवर आपको गलत रास्ते पर लेकर जा रहा है। सुरक्षा के अलावा यह फीचर फन यूजर्स के लिए भी मददगार होगा जो किसी शहर में नए हैं और जिन्हें रास्ते नहीं पता होते। अक्सर ऐसे नए लोगों को कैब या ऑटो ड्राइवर शॉर्टकट बताकर लंबे रास्ते से ले जाते हैं, जिससे उनका मीटर ज्यादा किराया बताए। ऐसे में रास्ता बदलते ही गूगल मैप्स री-रूट करने के बजाय यूजर्स के फोन पर अलर्ट भेज देगा।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी देशों में भी गूगल मैप्स यूजर्स के साथ यह फीचर टेस्ट कर रहा है या नहीं। इस एक्सपेरिमेंटल फीचर से जुड़े डीटेल्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं। बता दें, हाल ही में गूगल ने अपने ऐप में स्पीडोमीटर और रेडार लोकेशन शो सपॉर्ट जैसे फीचर्स ऐड किए हैं। इनके लिए रूट प्रिव्यू, स्पीड कैमरा और स्पीड लिमिट अलर्ट को अब इंडियन यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। लेटेस्ट अपडेट में गूगल ने तीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट फीचर भी खास भारतीय यूजर्स के लिए जोड़े हैं।गूगल मैप्स भारत में एक और नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से नैविगेशन इंटरफेस में स्पीड लिमिट्स ऐड की जा सकती हैं और यह ड्राइवर्स के लिए काफी यूजफुल होगा। ऐप में इसके लिए स्पीड ट्रैप्स और ऐक्सीडेंट से जुड़े दो ऑप्शंस दिखने लगे हैं। फीचर की मदद से ड्राइविंग करते वक्त किसी ओवरस्पीडिंग या ऐक्सीडेंट को यूजर्स केवल एक क्लिक से ही रिपोर्ट कर सकेंगे। अब मैप्स यूजर को जानकारी देगा कि कहां स्पीड कैमरा लगा हुआ है या किसी रोड पर कितनी स्पीड लिमिट तय की गई है।


Source: Navbharat Times June 11, 2019 16:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...