Google Maps Feature - Google Maps पर अब 'Local Guides' को करें फॉलो, आया नया फीचर - News Summed Up

Google Maps Feature - Google Maps पर अब 'Local Guides' को करें फॉलो, आया नया फीचर


टेक कंपनी गूगल के सबसे पॉप्युलर प्रॉडक्ट्स में शामिल गूगल मैप्स पर कई नए फीचर्स आते रहते हैं। इसे यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए गूगल ने हाल ही में 3D व्यू को ऑफ करने के लिए नया टॉगल ऐड किया है। अब सामने आया है कि कुछ शहरों में गूगल नया फीचर ऐड कर रहा है, जो लोकल गाइड्स की मदद से यूजर्स को बेहतर पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशंस देगा। इस फीचर को फिलहाल जिन शहरों में टेस्ट किया जा रहा है उनमें दिल्ली, सैन फांसिस्को, टोक्यो, साओ पाओलो, बैंकॉक, लंदन, न्यू यॉर्क, ओसाका और मैक्सिको सिटी शामिल हैं।गूगल मैप्स का यह नया फीचर यूजर्स को स्मार्ट रेकमेंडेशंस देगा, जो उन जगहों के आधार पर दिए जाएंगे, जहां यूजर गया है और जिनको यूजर ने रेट किया है। यूजर्स अब किसी जगह के लोकल गाइड्स को फॉलो कर पाएंगे और नई जगहों को समझने में गाइड्स के रिव्यूज से भी मदद मिल सकेगी। यह फीचर तभी काम करेगा, जब आप किसी एक लोकल गाइड को फॉलो कर रहे हों। यूजर्स को लोकल गाइड रेकमेंडेशंस 'For You' टैब में मिलेंगे। यहां किसी गाइड को फॉलो करने के बाद गूगल मैप्स ऐप में संबंधित सुझाव यूजर्स को दिए जाएंगे।गूगल ने फीचर के बारे में जानकारी देते हुए एक ब्लॉग में लिखा, 'यूजर्स को जल्द ही गूगल मैप्स ऐप के फॉर यू टैब में टॉप लोकल गाइड्स दिखाई देंगे। इनमें से किसी लोकल गाइड को फॉलो करने के बाद उनके रेकमेंडेशंस आपके ऐप में दिखने लगेंगे, इस तरह आपको किसी नई जगह घूमने या नया ट्राई करने से जुड़े आइडिया मिल सकेंगे।' ऐंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकल गाइड्स को इस आधार पर फीचर किया जाएगा कि वे मैप्स पर कितने ऐक्टिव हैं और प्लैटफॉर्म पर उन्होंने अब तक कितने पोस्ट या रिव्यू किए हैं।पिछले सप्ताह गूगल मैप्स की ओर से एक अपडेट रोलआउट किया गया है, जिसके बाद आपको अपने प्रोफाइल फोटो और बायो पर कंट्रोल मिल जाएगा। साथ ही गूगल अपने मैप्स में incognito mode भी यूजर्स को देने पर काम कर रहा है। गूगल मैप्स का यह फीचर लोकेशन से जुड़ी प्रिवेसी यूजर्स को देगा और incognito mode ऑन होने की स्थिति में मैप पर किए जाने वाले सर्च का कोई रेकॉर्ड नहीं रखा जाएगा। यह फीचर रोलआउट किया जा रहा है और गूगल के मुताबिक इसे कई फेज में यूजर्स को भेजा जाएगा।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */