Good Newwz: करीना कपूर के साथ काम करने पर बोलीं कियारा आडवाणी- बचपन से उनकी फैन रही हूंनई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस साल दो बेहतरीन फिल्मों कबीर सिंह औऱ गुड न्यूज़ में नज़र आ चुकी हैं। फिल्म गुड न्यूज़ हाल ही में रिलीज़ हुई है, और आते साथ ही फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी नज़र आ रही हैं। फिल्म के रिलीज़ होते ही कियारा ऩए करीना के साथ स्क्रीन शेयर करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया है।हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म गुड न्यूज़ पर कई सारी बातें की हैं। कुछ दिनों पहले करण जौहर ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें कियारा आडवाणी करीना कपूर के सामने उनके कभी खुशी कभी गम के आइकॉनिक कैरेक्टर को कॉपी करती नज़र आ रही थीं। इस बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, जब भी कोई हमें डायलॉग कहने को बोलता था तो मैं हमेशा से पू का किरदार करती थी, जबकि बेबो नहीं करती थीं, मुझे लगता है कि हम सभी करीना कपूर की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, मुझे उनके सभी डायलॉग याद हैं, मैं बचपन से ही उनकी फैन के रूप में बड़ी हुई हूं।आगे कियारा ने कहा, जब भी मैं उन्हें देखती हूं, मैं कहती हूं, हाउ डेयर यू, तुम्हें कोई हक नहीं है बनता, और करीना हमेशा सुनकर शर्मा जाती हैं, जब हमारी वो वीडियो बनाई गई थी तो मेरे कपड़ों से देखा तुमको जबसे गाने की वाइब्स आ रही थीं, और करण ने कहा कि चलो वीडियो करते हैं।आपको बता दें कि फिल्म गुड न्यूज़ 27 दिसम्बर को रिलीज़ की गई है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं।Posted By: Ifat Qureshiडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 31, 2019 04:30 UTC