ऐसे में पहले से ही लागू 50% अमेरिकी टैरिफ 75% हो सकता है. लेकिन, तमाम ग्लोबल टेंशन हों या फिर ट्रंप का टैरिफ (Trump Tariff), भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की रफ्तार के आगे सब धुआं-धुआं नजर आ रहे हैं. जी हां, टैरिफ टेंशन के बीच विश्व बैंक ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ा दिया है. क्यों विश्व बैंक को भारत पर भरोसा? रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि भारत को छोड़कर, साउथ एशिया के तमाम देशों (SAR)में विकास दर 2026 में 5% और 2027 में 5.6% तक मजबूत होने की उम्मीद है.
Source: NDTV January 14, 2026 12:20 UTC