Gold Rate Today: 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है सोना, और कितना गिरेगा! - News Summed Up

Gold Rate Today: 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है सोना, और कितना गिरेगा!


सर्राफा कीमतों में गिरावट दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर के भी नीचे चला गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अब सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 151 रुपये बढ़कर 69,159 रुपये प्रति किलो (Silver price today) रह गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था।पूरे हफ्ते गिरावट इससे पहले पिछले हफ्ते सोने की कीमतों (Rate of gold) में इस पूरे हफ्ते गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को शुरू हुआ गिरावट का यह सिलसिला हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बृहस्पतिवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले साल अगस्त से सोने की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है।कैसे प्रभावित होती है सोने की कीमत दुनियाभर में सोने का कारोबार होता है, इसलिए भारत में इसकी कीमत मांग के अलावा अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट से भी प्रभावित होती है। दुनिया की अन्य करेंसीज के मुकाबले डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है लेकिन रुपये की तुलना में यह पिछले कई महीनों से 73 के आसपास ठहरा हुआ है। गुरुवार को यह 72.65 के स्तर पर बंद हुआ।


Source: Navbharat Times February 26, 2021 05:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */