Gold Rate Today: जानिए क्या रहा आज सोना व चांदी का बाजार भाव - News Summed Up

Gold Rate Today: जानिए क्या रहा आज सोना व चांदी का बाजार भाव


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव आज गुरुवार को स्थिर बने रहे। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत आज 33,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। गौरतलब है कि, बुधवार को सोने के भाव में 200 रुपये की वृद्धि हुई थी और इसके भाव 33,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए थे।वहीं चांदी की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखी गई है। चांदी आज 40 रुपये की गिरावट के साथ 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली घटने के कारण चांदी के भाव में यह गिरावट हुई है।वहीं वैश्विक स्तर की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोने के भाव 1,337.20 डॉलर प्रति औंस पर रहे। वहीं चांदी के भाव 14.90 डॉलर प्रति औंस पर रहे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार की अनिश्चितता के कारण वैश्विक स्तर पर बाजार में ज्यादा हलचल नहीं देखी गई।राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 33,570 रुपये और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 33,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। गिन्नी सोने की कीमत भी 26,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रहीं।उधर चांदी में आज 40 रुपये की गिरावट देखी गई। इसके भाव 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी में भी 81 रुपये की गिरावट देखी गई और इसका भाव 36,825 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसके अलावा चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Pawan Jayaswal


Source: Dainik Jagran June 13, 2019 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...