Gold Price: सोने में मामूली गिरावट, अब इतने रुपये हुई 10 ग्राम की कीमत - News Summed Up

Gold Price: सोने में मामूली गिरावट, अब इतने रुपये हुई 10 ग्राम की कीमत


​चांदी वायदा का भाव सोने की तरह चांदी वायदा (Silver Future) में भी गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर बुधवार को मई सिल्वर वायदा भाव 324 रुपये गिरकर 62800 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 63124 रुपये प्रति किलोग्राम था। बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 62666 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।​हाजिर बाजार का हाल वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में नरमी आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 138 रुपये की गिरावट के साथ 44,113 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 320 रुपये की गिरावट के साथ 63,212 रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,532 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।रिकॉर्ड हाई से 22% नीचे आ चुका है सोना हाजिर बाजार में सोने का भाव (Spot Gold Price) इसके रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर (Record High) है। अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी टूट चुकी है।2020 में आया था तगड़ा उछाल 2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह कोरोना वायरस रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है। कोरोना की वजह से शेयर बाजार में लोगों ने निवेश कम कर दिया, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है। पिछले साल जनवरी-फरवरी में तो सोना धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन मार्च में भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद इसने स्पीड पकड़ ली।बजट ऐलान के बाद लगातार टूटा सोना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2021 के अपने प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती की घोषणा की थी। सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। अब सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी के बजाय सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इस घोषणा के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है। भारत बड़े पैमाने पर सोने का आयात करता है। चीन के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार है।


Source: Navbharat Times March 31, 2021 04:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */