Gold Price: सोने में गिरावट पर लगा ब्रेक, जानें अब क्या है 10 ग्राम का भाव - News Summed Up

Gold Price: सोने में गिरावट पर लगा ब्रेक, जानें अब क्या है 10 ग्राम का भाव


​क्या रहा वायदा भाव मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 241 रुपये की तेजी के साथ 45,977 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 241 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,977 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,545 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं चांदी की बात करें तो सोमवार को चांदी वायदा कीमत 848 रुपये की तेजी के साथ 69,632 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 848 रुपये यानी 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,632 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,137 लॉट के लिये कारोबार हुआ।​ऑल टाइम हाई से करीब 10000 रु तक आया नीचे सोने की कीमत शुक्रवार को गिरकर 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गई थी। 27 फरवरी तक सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से करीब 10 हजार रुपये तक की गिरावट आ चुकी थी। लेकिन अब यह फिर से तेजी दर्शा रहा है।​सोने को लेकर क्या घोषणा हुई थी बजट में? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती की घोषणा की थी। सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। कटौती के बाद अब सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी।​2020 में आई 28 फीसदी की तेजी साल 2020 सोने के लिए बहुत ही शानदार (Gold Price in 2020) साबित हुआ। 2020 में सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी। अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ।


Source: Navbharat Times March 01, 2021 13:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */