Gold ETF में भारी पैसा लगा रहे निवेशक, सितंबर महीने में हुआ 44 करोड़ का शुद्ध निवेशनई दिल्ली, पीटीआइ। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) योजनाओं में निवेशकों का अच्छा आकर्षण देखने को मिल रहा है। लोग इन योजनाओं में खूब निवेश कर रहे हैं। ईटीएफ योजनाओं में सितंबर महीने में 44 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है। गोल्ड इटीएफ में इनफ्लो का यह लगातार दूसरा महीना है। इस अवधि में व्यापार संकट, वैश्विक सुस्ती के संकेतों और इक्विटी बाजारों में गिरावट के चलते सोना सेफ हैवन बना हुआ था, जिसने निवेशकों को इटीएफ योजनाओं में निवेश के लिए आकर्षित किया।गोल्ड ईटीएफ में इससे पहले अगस्त महीने में भारी निवेश हुआ था। अगस्त में गोल्ड ईटीएएफ में कुल 145 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। यह पिछले साल नवंबर महीने के बाद से पहला महीना था, जिसमें इनफ्लो हुआ। इससे पहले ईटीएफ में निवेश से ज्यादा निकासी हो रही थी। पिछले साल नवंबर महीने में इटीएफ योजनाओं में कुल 10 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था।इससे पहले गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर 2016 में 20 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया था और इसके पहले मई 2013 में इस तरह के फंड्स में 5 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया था।एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पास मौजूद नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने सितंबर में गोल्ड-लिंक्ड ईटीएफ में 44 करोड़ रुपये का निवेश आया है। वहीं, पिछले साल सितंबर 2018 में इन योजनाओं में 34 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई थी।सैमको में म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस हेड ओमकेश्वर सिंह ने कहा, 'यूएस और चीन के बीच व्यापार में अनिश्चितता और ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ के अनुमान से कम रहने के कारण सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया और इसी ही कारण से पिछले दिनों में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में बढ़त हुई है।'उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में सुस्ती का डर सोने को हमेशा निवेश के लिए सैफ हैवन बनाने में मदद करता है। यही कारण रहा कि सोने की कीमतों में इस साल अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।Posted By: Pawan Jayaswalअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 11, 2019 07:52 UTC