Ghaziabad News: three hours power cut - तीन घंटे बिजली कटौती - News Summed Up

Ghaziabad News: three hours power cut - तीन घंटे बिजली कटौती


नस, टीएचए : पैनल बॉक्स में फॉल्ट होने से कड़कड़ मॉडल और झंडापुर में तीन घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। विद्युत निगम की ओर से सुबह फॉल्ट दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। वसुंधरा सेक्टर-10 में मौजूद सबस्टेशन से झंडापुर, पीर कॉलोनी, कड़कड़ मॉडल, वसुंधरा सेक्टर-2,4,6,8 आदि में बिजली आपूर्ति होती है। यहां रहने वाले लोगों का कहना था कि दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण यहां फॉल्ट हुआ। इससे लोगों को तीन घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ी। कड़कड़ मॉडल निवासी रघु ने बताया कि बिजली कटौती आम हो चुकी है। इस कारण पानी सप्लाई भी बाधित होती है। वहीं, शहीद नगर, राजीव कॉलोनी और अर्थला में सुबह लोकल फॉल्ट होने से दो घंटे बिजली कटौती रही। यहां सुबह 7 से 9 बजे तक बिजली कटौती रही। इस संबंध में एसडीओ अजय बर्मन ने बताया कि सबस्टेशन पर पैनल बॉक्स में फॉल्ट से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।


Source: Navbharat Times September 26, 2018 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */