वस, गाजियाबादसिहानी गेट थाना क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि अंकुर पाल नाम के युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।पीड़िता के अनुसार, युवक पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा था और रोड पर अश्लील कमेंट करता था। तीन दिन पहले जब वह अपनी भाभी के साथ जा रही थी तो आरोपित ने उसका रास्ता रोक लिया और अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गया।
Source: Navbharat Times February 17, 2019 02:33 UTC