\Bनगर संवाददाता, गाजियाबाद: \Bशहर में LED लाइट लगाने वाली कंपनी को एनओसी देने का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि अब कंपनी को हुए करोड़ों रुपये के भुगतान की पत्रावली स्ट्रीट लाइट विभाग से गायब होने से हड़कंप मच गया। यह पत्रावली ऑडिट के नाम पर स्ट्रीट लाइट विभाग से करीब डेढ़ महीने पहले मंगाई गई थी, इसके बाद से यह पत्रावली लाइट विभाग में नहीं पहुंची है। पत्रावली कौन लेकर गया है इसकी डिटेल ऑन रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है। विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात का कहना है कि विभाग से कंपनी के भुगतान की पत्रावली गायब हो गई, इसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि पत्रावली कहां गायब हो गई? उसकी तलाश की जाएगी।\Bउच्चस्तरीय जांच होगी:\B स्ट्रीट लाइट कंपनी को करोड़ों रुपये के भुगतान की पत्रावली के गायब होने के मामले में मेयर का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उनका दावा है कि अगर ऐसा है तो यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source: Navbharat Times February 14, 2020 02:26 UTC