1 /7 गंगा दशहरा पर इन 10 पापों से मिलती है मुक्तिपुराणों और शास्त्रों में गंगा दशहरा का दिन महापुण्यकारी माना गया है। स्कंदपुराण में इस दिन स्नान व दान का विशेष महत्व बताया गया है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मां गंगा पापों को नाश करके प्राणियों का उद्धार करन के लिए धरती पर अवतरित हुई थीं। शास्त्रों में बताया गया है कि गंगा दशहरा के दिन स्नान मात्र से इंसान 10 तरह के पापों से मुक्ति पा सकता है। आइए जानते हैं कौन से 10 तरह के पापों से मुक्ति दिलाता है गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान…
Source: Navbharat Times May 31, 2020 13:18 UTC