Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा-विधि और कथा - News Summed Up

Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा-विधि और कथा


खास बातें 12 जून को है गंगा दशहरा गंगा स्नान का होता है महत्व लोग गंगा किनारे करते हैं पूजा-पाठ12 जून को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2019) मनाया जा रहा है. मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन जिस भी चीज़ का दान करें उसकी संख्या 10 होनी चाहिए. हिंदु मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा का अतवार हुआ था. मेरा विचार है कि गंगा के वेग को संभालने की शक्ति केवल भगवान शंकर में है. इसलिए उचित यह होगा कि गंगा का भार एवं वेग संभालने के लिए भगवान शिव का अनुग्रह प्राप्त कर लिया जाए.'


Source: NDTV June 11, 2019 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...