GST Collection: दिसंबर में अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारीGST Collection in December दिसंबर 2020 में एसजीएसटी के रूप में 27804 सीजीएसटी के रूप में 21365 करोड़ रुपये और IGST (एकीकृत जीएसटी) के रूप में 57426 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा सेस के रूप में सरकार को 8579 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिसंबर महीने में कुल 1,15,174 करोड़ रुपये का वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन हुआ। यह अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट में कहा है कि दिसंबर, 2020 में एसजीएसटी के रूप में 27,804, सीजीएसटी के रूप में 21,365 करोड़ रुपये और IGST (एकीकृत जीएसटी) के रूप में 57,426 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा सेस के रूप में सरकार को 8,579 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।(यह भी पढ़ेंः EPF Alert! EPFO ने शुरू किया EPF खातों में ब्याज क्रेडिट करना, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना PF Balance)Gross GST revenue collected in the month of December 2020 is Rs 1,15,174 crores of which CGST is Rs 21,365 crores, SGST is Rs 27,804 crores, IGST is Rs 57,426 crores and Cess is ₹Rs 8,579 crores (including ₹ 971 crores collected on import of goods): Ministry of Finance pic.twitter.com/NwxfDGFqzgसरकार की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक नवंबर से 31 दिसंबर, 2020 तक कुल 87 लाख GSTR-3B रिटर्न भरे गए हैं।सरकार ने रेगुलर सेटलमेंट के रूप में आईजीएसटी में से सीजीएसटी के रूप में 23,276 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 17,681 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है। दिसंबर, 2020 में रेगुलर सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कुल आमदनी सीजीएसटी के रूप में 44,641 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 45,485 करोड़ रुपये पर रही।जीएसटी कलेक्शन में यह वृद्धि त्योहारी मांग को दिखाता है।(यह भी पढ़ेंः कोरोना महामारी से सीख सकते हैं वित्तीय अनुशासन के ये सबक, जानिए किन फंड्स में करना चाहिए कितना निवेश)शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran January 01, 2021 08:15 UTC