GST क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर गैर-भाजपा शासित राज्यों ने केंद्र सरकार को घेरा, सोनिया गांधी ने बताया लोगों के साथ छल - News Summed Up

GST क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर गैर-भाजपा शासित राज्यों ने केंद्र सरकार को घेरा, सोनिया गांधी ने बताया लोगों के साथ छल


GST क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर गैर-भाजपा शासित राज्यों ने केंद्र सरकार को घेरा, सोनिया गांधी ने बताया लोगों के साथ छलनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सात गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीएसटी मुआवजे का मुद्दा उठा है। विपक्ष के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि केंद्र ने पिछले चार महीनों से राज्यों को जीएसटी मुआवजे का भुगतान नहीं किया है। उनका कहना था कि इससे आज स्थिति काफी भयावय हो गई है। सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में लेते हुए कहा कि जीएसटी पर राज्यों को क्षतिपूर्ति देने से इनकार किया जाना मोदी सरकार द्वारा राज्यों के लोगों से छल के अलावा और कुछ नहीं है। गौरतलब है कि गुरुवार को जीएसटी परिषद की बैठक होनी है।In the meeting of Standing Committee of Finance on 11 Aug, Fin Secy, GoI stated that Centre is not in a position to pay mandatory GST compensation of 14% for the current year. Today, the situation is fearful: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel at Sonia Gandhi's virtual meet with CMs of 7 states pic.twitter.com/JTdTypIGnX — ANI (@ANI) August 26, 2020#COVID situation is getting worse. We've spent nearly Rs 500 Cr. We're in a situation where the finances of our states are completely down. Centre has not paid GST compensation.


Source: Dainik Jagran August 26, 2020 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...