नई दिल्ली, जेएनएन। इस वक्त जब आप यह खबर पढ़ रहे हैं, ठीक उसी वक्त दिल्ली के विज्ञान भवन में GST काउंसिल यानी वस्तु एवं सेवाकर परिषद की अहम बैठक चल रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक है। आज पूरे देश की निगाहें काउंसिल में लिए जाने वाले फैसले पर लगी हैं। उम्मीद की जा रही है कि काउंसिल में कई वस्तुओं पर जीएसटी दर कम करने के फैसले पर मुहर लगेगी।आउंसिल पिछले कुछ समय से 28 फीसद के स्लैब को लगातार घटा रही है। आज भी उम्मीद है कि 28 फीसद के स्लैब में से कई और चीजों का हटाया जा सकता है। लिस्ट में सबसे ऊपर सीमेंट है, जिसपर अभी 28 फीसदी टैक्स लगता है। इस पर जीएसटी दर घटाकर 18 फीसद या इससे भी कम किया जा सकता है। इसका सीधा असर विनिर्माण के क्षेत्र पर असर पड़ेगा। अगर ऐसा हुआ तो 28 फीसद के स्लैब में सिर्फ लग्जरी प्रोडक्ट ही बचेंगे। बता दें कि अभी 39 वस्तुओं पर 28 फीसदी टैक्स लगता है।हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि 99 फीसद वस्तुएं जीएसटी की 18 प्रतिशत या निचली कर दर के दायरे में आ जाएं। जीएसएटी काउंसिल ऐसा कोई फैसला लेती है तो आपको कई चीजों के दामों में राहत मिल सकती है।एक खास बात यह भी है कि जीएसटी नेटवर्क के सरकारी स्वामित्व की कंपनी में स्थानांतरण के मुद्दे पर हाइब्रिड कारों पर मौजूदा 28 प्रतिशत की जीएसटी दर कम करने पर भी विचार होने की उम्मीद है।निर्यातकों के लिए रिफंड संबंधी नियम आसान बनाने के लिए बैठक में केन्द्र और राज्यों की राजस्व स्थिति पर भी चर्चा की उम्मीद है।Posted By: Digpal Singh
Source: Dainik Jagran December 22, 2018 05:09 UTC