Fish Farming Tips: मछली पालन कमाई का एक अच्छा जरिया बन कर उभर रहा है, किसान इस काम को कम लागत में शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. Fish Farming: भारतीय किसानों के लिए मछली पालन कमाई का एक अच्छा जरिया बन कर उभर रहा है, किसान इस काम को कम लागत में शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. मछलियों के साथ पालें बत्तखयदि आप भी मत्स्य पालन करके अपनी आमदनी में वृद्धि करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको मछलियों के साथ बत्तख को भी पालना चाहिए. बत्तखों का वीड भी मछलियों के लिए एक आहार है, जिसे वे काफी चाव के साख खाती है. स्पॉन को तालाब में ना डालेंमछली पालन के साथ बत्तख पालन करने के दौरान आपको तालाब में मछली के स्पॉन डालाना नहीं चाहिए, क्योंकि बत्तख इन्हें खा भी सकती है.
Source: Dainik Jagran June 14, 2024 10:25 UTC