Fire in a fancy store in the middle of a rainy season; Fire brigade found control, cause of short circuit, loss of millions - News Summed Up

Fire in a fancy store in the middle of a rainy season; Fire brigade found control, cause of short circuit, loss of millions


Hindi NewsLocalRajasthanAjmerFire In A Fancy Store In The Middle Of A Rainy Season; Fire Brigade Found Control, Cause Of Short Circuit, Loss Of MillionsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअजमेर के फैंसी स्टोर में आग: 4 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू, लाखों का नुकसान; शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारणदुकान में लगी आगअजमेर के मून्दड़ी मोहल्ले रिमझिम बरसात के बीच एक फैंसी स्टोर में बुधवार अलसुबह अचानक आग लग गई। आग से उठता धुआं देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकान मालिक भी पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया और लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।मून्दड़ी मोहल्ले में दुकान में लगी आगजानकारी के अनुसार, मूंदड़ी मोहल्ले में रमेश की फैंसी स्टोर की दुकान है। तीन मंजिला इस दुकान में सुबह पांच बजे धुआं उठाता देखा तो क्षेत्रवासी छाता लेकर एकत्र हो गए। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई। पहली मंजिल की आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया, लेकिन दूसरी व तीसरी मंजिल की आग पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग से दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया और कुछ सामान पानी से भी खराब हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में फलिहाल आंकलन नहीं किया गया लेकिन आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 03:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...