Fatuha Firing: Woman Dies, Two Critically Injured & Referred to Patna - News Summed Up

Fatuha Firing: Woman Dies, Two Critically Injured & Referred to Patna


पटना में 2 इंच जमीन के लिए डबल मर्डर:पटना में 2 इंच जमीन के लिए डबल मर्डर हुआ है। 2 चचेरे भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद में भतीजे ने 3 लोगों पर गोलियां बरसा दीं।. फायरिंग में 50 साल की चाची राजमंत्री देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बचाने आए पड़ोसी देवसागर सिंह (55) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देवसागर के सिर में गोली फंसी थी। PMCH में उनका इलाज चल रहा था।महिला के 25 साल के बेटे राजन प्रसाद की हालत गंभीर है। उसका भी PMCH में इलाज चल रहा है। घटना फतुहा थाने के रसलपुर गांव की है।अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरा घटनाक्रम…वारदात के बाद की कुछ तस्वीरें…. वारदात वाली जगह पर बिखरा खून।पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर के मामले की जांच शुरू कर दी है।वारदात के बाद मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।2 इंच जमीन को लेकर हुआ विवाद​जानकारी के मुताबिक, रसलपुर के राजकुमार प्रसाद और श्रवण प्रसाद के बीच लंबे समय से महज 2 इंच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।शुक्रवार सुबह दोनों पक्ष उसी विवादित जमीन पर मौजूद थे। विवादित जमीन पर श्रवण प्रसाद द्वारा पिलर निर्माण का कार्य किया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।प्रत्यक्षदर्शी और मृतका के बेटे जितेंद्र कुमार के अनुसार, उसके पिता और चाचा के बीच सामान्य बातचीत हो रही थी। विवाद इतना बड़ा नहीं था कि जान ली जाए, क्योंकि मामला पहले ही सुलझ चुका था।भतीजे ने की फायरिंग, चाची की मौतजितेंद्र कुमार के मुताबिक, बातचीत के दौरान ही राजकुमार प्रसाद का बेटा शिवम अचानक देसी कट्टा लेकर वहां पहुंचा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने फायरिंग शुरू कर दी।पहली गोली सीधे राजमंत्री देवी के सिर में लगी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हमलावर यहीं नहीं रुका, उसने दूसरी गोली अपने चचेरे भाई राजन और तीसरी गोली बीच-बचाव कर रहे पड़ोसी देवसागर सिंह को मार दी।हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।​आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चल रही छापेमारी​फतुहा SDPO-1 अवधेश कुमार और थाना अध्यक्ष सदानंद साह सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के घर की तलाशी ली, जहां से दो देसी कट्टे, एक तलवार और एक बाइक बरामद की है।ग्रामीण SP भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।गांव में तनाव, पुलिस तैनातघटना के बाद रसलपुर गांव में तनाव का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद से जुड़े सभी कागजात और पुराने विवादों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।----------इसे भी पढ़िए…'छात्रा के प्राइवेट पार्ट में स्पर्म जैसा झाग था':पप्पू यादव से प्रभात हॉस्पिटल की नर्स बोली- मां से इशारों में कहा था मेरे साथ गलत हुआ‘छात्रा को जब हॉस्पिटल लाया गया तब वो बेहोश थी। प्राइवेट पार्ट में ब्लड था, झाग था जैसे स्पर्म हो। उसे देखकर ही लग रहा था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। लेडी डॉक्टर ने भी कहा था कि इसने अबॉर्शन कराया है या करवाया गया है।’ ये बातें प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में काम करने वाली एक महिला नर्स ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से फोन पर कही हैं। पूरी खबर पढ़ें।


Source: Dainik Bhaskar January 30, 2026 15:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */