Father's Day 2019: पापा को स्पेशल महसूस हर दिन कराना चाहिए, लेकिन सभी त्योहारों की तरह पापा के लिए भी साल में एक दिन फादर्स डे (Father's Day) के तौर पर मनाया जाता है. यह हर साल जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है. इस दिन पापा को खास तोहफे दिए जाते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए केक काटा जाता है और साथ में पार्टी की जाती है. लेकिन इन सबसे खास फादर्स डे (Father's Day Messages) के दिन पापा को यहां दिए गए खास मैसेजेस भेजे जाते हैं.
Source: NDTV June 15, 2019 06:29 UTC