दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 07:47 AM ISTफरीदाबाद. ट्रैफिक पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही की खामियाजा हाईवे से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। एक सप्ताह से लोग पीक आवर्स में सीकरी से कैलगांव फ्लाईओवर तक जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। इस जाम से निकलने में वाहन चालकों को घंटों जूझना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि लोग घंटों परेशान हो रहे हैं लेकिन पुलिस और हाईवे अथाॅरिटी के कर्मचारियों का कहीं दूर-दूर तक पता नहीं होता। न कोई पुलिस कर्मी जाम को खुलवाने का प्रयास करता है और न अथाॅरिटी के कर्मचारी।ऐसे में यदि आप मथुर- आगरा जा रहे हैं तो दो घंटे तक जाम में फंसने लिए तैयार रहें। दोनों विभागों के अधिकारी समस्या का हल करने के बजाय स्थानीय लोगों की गलती बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। हाईवे अथॉिरटी के अधिकारियों ने बताया कि सीकरी और प्याला मोड़ पर बैकुलर अंडर पास (बीयूपी) बनाया जा रहा है ताकि ऊपर से वाहन आ जा सकें और आसपास के गांव के लोग इधर से उधर आसानी से आ जा सकें। करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस बीयूपी को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जून 2021 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।रॉग साइड चलने वालों पर कार्रवाई की जाएगीमंगलवार को सर्विस रोड पर ट्रक फंसने के कारण जाम लगा था। चूंकि वर्किंग वाले स्थान पर ट्रैफिक थोड़ा स्लो हो जाता है। फिर भी वहां अतिरिक्त कर्मी लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारा जाएगा। रॉग साइड चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -सुभाष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीदाबाद
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 22:52 UTC