Fani Cyclone: इसकी हवाएं हैं तू'फानी', यकीन नहीं आता तो आप खुद देख लें - News Summed Up

Fani Cyclone: इसकी हवाएं हैं तू'फानी', यकीन नहीं आता तो आप खुद देख लें


Fani Cyclone: इसकी हवाएं हैं तू'फानी', यकीन नहीं आता तो आप खुद देख लेंनई दिल्ली, एजेंसी। Fani Cyclone: समुद्र से उठने वाला तूफान जब विक्राल रूप धारण कर लेता है तो वह इंसानों के लिए भी खतरनाक हो जाता है। समुद्र से उठने के कारण इन तूफानी हवाओं में भरपूर नमी होती है, जो जमीन पर आते ही मूसलाधार बारिश करता है। सैकड़ों किमी की रफ्तार से चलने वाली हवाएं अपने रास्ते में पड़ने वाली हर चीज को उखाड़ फेंकने को आतुर रहती हैं। फानी भी ऐसा ही समुद्री तूफान है, जिसने भारत के पूर्वी तट पर दस्तक दी है।Fani तूफान के चलते हजारों-लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य के लिए कमर कसे हुई हैं। अगर आपने आज तक किसी चक्रवाती तूफान का सामना नहीं किया है तो समझ लीजिए कि आप भाग्यशाली हैं। चक्रवाती तूफान में हवा की रफ्तार कितनी होती है यह समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो देखें...#WATCH Rain and strong winds hit Bhubaneswar as #FANI cyclone hits Puri coast with wind speed of above 175km/per hour. pic.twitter.com/QZYkk1EALI — ANI (@ANI) May 3, 2019Posted By: Digpal Singh


Source: Dainik Jagran May 03, 2019 05:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...