Fake Alert: टाइम्स स्क्वेयर पर नहीं लगी भगवान राम की तस्वीरें, फर्ज़ी फोटो हो रहा शेयर - News Summed Up

Fake Alert: टाइम्स स्क्वेयर पर नहीं लगी भगवान राम की तस्वीरें, फर्ज़ी फोटो हो रहा शेयर


Updated: Aug 05, 2020 19:19 pm ISTphoto of lord ram on times square billboards is fakeदावासोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है जिसमें न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर लगे बिलबोर्ड्स में भगवान राम की तस्वीरें दिख रही हैं। दावा है कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी में बिलबोर्ड पर भगवान राम की तस्वीरें लगाई गई हैं।सच क्या है? यह तस्वीर फर्ज़ी है और एक अन्य तस्वीर से छेड़छाड़ कर बनाई गई है।कैसे की पड़ताल? कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें असली तस्वीर कई अन्य वेबसाइटों पर मिली।देखें असली तस्वीर:असली तस्वीर को पलट दिया गया है और फिर इसमें एडिटिंग कर भगवान राम की तस्वीरें जोड़ी गई हैं।देखें असल और नकली तस्वीरें एक साथ:हमें एक ऐसी वेबसाइट भी मिली, जिसके ज़रिए कोई भी यूज़र टाइम्स स्क्वेयर की इसी फोटो में दिख रहे बिलबोर्ड पर अपनी पसंद की तस्वीरें लगा सकते हैं।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि टाइम्स स्क्वेयर बिलबोर्ड पर भगवान राम के फोटो वाली तस्वीर फर्ज़ी है।


Source: Navbharat Times August 05, 2020 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */