विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सिगरेट पीते महेंद्र सिंह और शराब का गिलास पकड़े साक्षी धोनी की वायरल फोटो वास्तविक नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा तैयार किया गया है। लोग वायरल तस्वीर को असली समझकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी को हाथ में सिगरेट और उनकी पत्नी साक्षी को शराब का गिलास पकड़े देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस फोटो को असली समझकर शेयर कर रहे हैं।विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल असली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से बनाई गई है। असली फोटो में धोनी और उनकी पत्नी ने हाथ में कुछ भी नहीं पकड़ा है।क्या है वायरल? फेसबुक यूजर ‘HaryanaNo.1’ ने (आर्काइव लिंक) 30 दिसंबर 2025 को वायरल फोटो को शेयर किया है। फोटो के कैप्शन में लिखा है,”- भारतीय सेना के लिए कभी पोस्ट नहीं– राम मंदिर नहीं गया था, लेकिन हर दूसरी पार्टी में भाग लेता है– पहलगाम हमले और ओप.सिंदूर के लिए कोई पोस्ट नहीं– अंबानी के लिए 10 पोस्ट– पत्नी साक्षी के साथ खुले तौर पर हुक्का और ड्रग्स का प्रचार करता हैएमएस धोनी एक अच्छे क्रिकेटर हो सकते हैं लेकिन कभी भी एक अच्छे व्यक्ति नहीं हो सकते।”पड़तालवायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें फोटो ‘.jagran.com’ की वेब स्टोरीज पर मिली। यहां धोनी और साक्षी की कई अन्य तस्वीरें भी मौजूद हैं। तस्वीर में दोनों के हाथ खाली हैं।हमें india.com की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर मिली। 17 दिसंबर 2024 को प्रकाशित खबर में कई अन्य क्रिकेटर्स और उनकी पत्नी की तस्वीर भी है। इसी में धोनी और साक्षी की वायरल फोटो भी मिली। यहां भी दोनों ने हाथ में कुछ भी नहीं पकड़ा है।तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें।जांच में आगे हमने फोटो को एआई डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से सर्च किया। इस टूल ने फोटो के 64.2 फीसदी एआई से बने होने की संभावना जताई है।हमने एक अन्य टूल साइट इंजन से इस फोटो की जांच की। टूल ने 92 फीसदी तक इसके एआई से बने होने की संभावना जताई।हमने इस बारे में पुष्टि के लिए एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में काम कर रहे अजहर माचवे से भी बात की। उन्होंने फोटो के AI की मदद से बने होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के हाथ और उंगलियों की बनावट सही नहीं है। जिससे साफ है यह तस्वीर असली नहीं है।वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर HaryanaNo.1 के 1 लाख 50 हजार फॉलोअर्स हैं।निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सिगरेट पीते महेंद्र सिंह और शराब का गिलास पकड़े साक्षी धोनी की वायरल फोटो वास्तविक नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा तैयार किया गया है। लोग वायरल तस्वीर को असली समझकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।Claim Review : एमएस धोनी की सिगरेट पीते हुए की फोटो वायरल।Claimed By : फेसबुक यूजर '-HaryanaNo.1'Fact Check : झूठ झूठ फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल सचभ्रामकझूठपूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं... Contribute to Vishwas News कॉरपोरेट और राजनीतिक दबाव से मुक्त होकर सत्ता को हमेशा आइना दिखाने वाली फैक्ट चेक जर्नलिज्म सिर्फ और सिर्फ आपके सहयोग से संभव है। इस मुहिम में हमें आपके साथ और सहयोगी की जरूरत है। फर्जी और गुमराह करने वाली खबर के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हमारी मदद करें और कृपया हमें आर्थिक सहयोग दें।टैग्स
Source: Dainik Jagran January 01, 2026 14:49 UTC