Fact Check: प्रदूषण के बावजूद BJP सांसद मनोज तिवारी ने जलाए पटाखे? - News Summed Up

Fact Check: प्रदूषण के बावजूद BJP सांसद मनोज तिवारी ने जलाए पटाखे?


old image of bjp mp manoj tiwari burning crackers shared with false...दावाबीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। तस्वीर में मनोज तिवारी पटाखे जलाते दिख रहे हैं। तिवारी का यह फोटो दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से जोड़कर शेयर की जा रही है।फेसबुक पेज I.T & Social Media Cell Congress ने मनोज तिवारी के हाल में प्रदूषण की समस्या को लेकर किए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट के साथ ही पटाखे जलाते हुए उनकी तस्वीर को शेयर किया।ट्विटर यूजर Shahbaz Ansar ने अपने वेरिफाइड हैंडल से मनोज तिवारी की दो तस्वीरें ट्वीट कीं। पहली तस्वीर, मनोज तिवारी के प्रदूषण के खिलाफ सांकेतिक उपवास की थी और दूसरी तस्वीर में वह पटाखे जलाते दिख रहे हैं।ट्विटर पर मनोज तिवारी की इस तस्वीर को बहुत से अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।सच क्या है? मनोज तिवारी की पटाखे जलाते हुए खींची गई तस्वीर 5 साल पुरानी है।वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से रिजल्ट्स में dailypioneer.com का एक आर्टिकल मिला, जिसमें मनोज तिवारी की वही तस्वीर इस्तेमाल की गई थी जो अब वायरल हो रही है। यह खबर छठ पूजा के दिन छुट्टी घोषित करने से संबंधित थी।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की पटाखे जलाते हुए फोटो 5 साल पुरानी है।


Source: Navbharat Times November 05, 2019 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */