इस नोटिस में लिखा है, ''रेलवे में हो रहे निजीकरण के चलते अब एनटीपीसी की भर्ती IRCTC कराएगा. साथ ही भारतीय रेलवे के भार को कम करने के लिए पदों की संख्या को 35,277 से घटाकर 10,648 कर दिया गया है.'' इससे ये साफ हो जाता है कि रेलवे न तो पदों की संख्या घटा रहा है और न ही इस परीक्षा को IRCTC आयोजित करने वाला है. हाल ही में जो नोटिस रेलवे ने जारी किया है वो एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को स्थगित करने के संबंध में है. फर्जी नोटिसअसली नोटिससाफ है कि एक बार फिर रेलवे में हो रही भर्तियों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है.
Source: NDTV October 20, 2019 08:15 UTC