FLASHBACK 2018: इन दस बड़े विवादों ने साल 2018 में कराई क्रिकेट की किरकिरी - News Summed Up

FLASHBACK 2018: इन दस बड़े विवादों ने साल 2018 में कराई क्रिकेट की किरकिरी


खास बातें मिताली राज-रमेश पोवार विवाद रहा सुर्खियों में बॉल टैंपरिंग ने किया क्रिकेट को कलंकित बांग्लादेशियों का नागिन डांस सुर्खियों में रहाFLASHBACK2018 में आपका स्वागत है! लेकिन शास्त्री ने साल खत्म होते-होते एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद लाइव ब्रॉडकास्ट में एक ऐसी अभद्र टिप्पणी की जिसने उनसे सवाल पूछ रहे सुनील गावस्कर को भी चुप रहने पर मजबूर कर दिया. श्रीलंका के खिलाफ़ मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर के साथ बहस करते दिखे, वो एक फ़ैसले से सहमत नहीं थे. स्मिथ और वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 साल का बैन लगाया और कैमरन बैंक्रॉफ़्ट पर 9 महीने का बैन लगा. वास्तव में साल 2018 में ऊपर बताए गए कुछ ऐसे विवाद रहे, जिन्होंने कहीं क्रिकेट को, तो कहीं खिलाड़ियों को शर्मिंदा किया.


Source: NDTV December 22, 2018 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */