#FIRForSushantUnder302: नहीं थम रहा सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का गुस्सा, 302 के तहत केस दर्ज करने की मांगनई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत के इस तरीके से चले जाने से उनके फैंस को काफी सदमा पहुंचा है। उनको विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत जैसा एक्टर आत्महत्या कर सकता है। बस इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उनको लेकर जस्टिस की मांग हो रही है। अब सुशांत के फैंस आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करने की अपील कर रहे हैं।#FIRForSushantUnder302दरअसल, सुशांत के फैंस और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को इस बात पर विश्वास नहीं है कि सुशांत ऐसा कदम उठा सकते हैं। लोग उनके वीडियो शेयर कर रहे हैं। एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह बता रहे है कि वह फेल होने से नहीं डरते हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग सुशांत के पोस्टर के साथ सड़क पर न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस और कई वीडियो शेयर करके बता रहे हैं कि वह काफी पढ़े-लिखे थे और आईक्यू लेवल काफी हाई था। ऐसे में वह आत्महत्या नहीं कर सकते। हालांकि, किसी भी वीडियो की पुष्टि जागरण डॉट काम नहीं करता है।We need to stop saying this that he suicided becoz of filmy reasons. He was never afraid of failures. Stop spreading rumours to hide the thing that he was murdered ...#FIRForSushantUnder302 Source: voompla (instagram) pic.twitter.com/gc8kOAcI1X — God Be Fair With Sushant!🙏🥺 (@10Souradip) June 22, 2020Police is trying to close the case but This case should not be closed It's a preplanned murder pic.twitter.com/j9tq4K0LHV#FIRForSushantUnder302 see 😡😡😢 — MaMa🇮🇳 (@MaMa97018748) June 22, 2020IQ level of #SushantSinghRajput was so HIGH. So it’s obvious he was hated & boycotted by low-IQ wale colleagues & nepotism suppliers in Bollywood. We want justice for this departed Intelligent Mind.🙏#FIRForSushantUnder302 @maha_governor 😷👇 pic.twitter.com/COekRcRljN — Rashmi Sharma🇮🇳 (@SharmaRashmi17) June 22, 2020सीबीआई जांच की भी मांग हो रही हैइस मुद्दे पर ना सिर्फ आम लोग बल्कि नेता भी शामिल हो गए हैं। पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव पहले दिन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवन ने भी मुंबई के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने सुशांत के परिवार से मुलाकात की है और सीबीआई जांच की मांग की है।इसे पढ़िए- #BoycottKhans: ट्विटर पर उठी 'खान्स' को बॉयकॉट करने की मांग, सुशांत के फैंस ने गुस्से में किए ऐसे-ऐसे ट्वीटपुलिस कर रही जांचपुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है। वह अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। इस जांच के लिए कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा चुका है। इसमें सुशांत की आखिरी फ़िल्म दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबरा से पुलिस ने पूछताछ किया है। वहीं, उनके दो दोस्त रिया चक्रवर्ती और महेश से भी पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि, इन सबके बावजूद फैंस में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है।Posted By: Rajat Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran June 22, 2020 10:55 UTC