FAKE ALERT: आमिर खान की भतीजी की तस्वीर संबित पात्रा की बेटी बताकर हो रही शेयर - News Summed Up

FAKE ALERT: आमिर खान की भतीजी की तस्वीर संबित पात्रा की बेटी बताकर हो रही शेयर


photo of aamir khans niece used to claim she is bjp leader...दावासमुद्र तट पर मस्ती करती तीन लड़कियों की तस्वीर को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इनमें से एक बीजेपी नेता संबित पात्रा की बेटी है।तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘बुर्के का विरोध करने वाले टीवी चैनलों पर बैठ कर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी।’फोटो में तीन लड़कियों में से एक को लाल घेरे में दिखाया गया है।ट्विटर पर यूथ कांग्रेस के रिशव शर्मा ने भी यही दावा किया है।कुछ फेसबुक यूजर्स भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।सच जानने के लिए टाइम्स फैक्ट चेक को यह फोटो इसी कैप्शन के साथ हमारे एक पाठक ने वॉट्सऐप नंबर 8527001433 भेजी।सच क्या है? यह दावा गलत है। जिस लड़की को संबित पात्रा की बेटी बताया जा रहा है वह असल में फिल्म निर्माता मंसूर खान की बेटी ज़ैन खान की बेटी हैं। मंसूर खान अभिनेता आमिर खान के कज़िन हैं। झूठे दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर में आमिर की बेटी इरा खान भी हैं।कैसे की पड़ताल? वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें Times Now की हिंदी वेबसाइट पर लगी एक खबर मिली जिसमें इन्हीं तीनों महिलाओं की तस्वीर थी लेकिन अलग पोज़ में।इस रिपोर्ट में यह बताया गया था कि तस्वीर इरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है।इसके बाद हमने इरा खान का इंस्टाग्राम अकाउंट देखा जहां पर हमें वह तस्वीर भी मिली जिसे फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ इरा ने, ‘My better thirds‘ कैप्शन लिखा था और ज़ैन के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी टैग किया था।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि फर्जी खबरें फैलाने वाले आमिर खान की भतीजी की तस्वीर का इस्तेमाल संबित पात्रा की बेटी का फोटो बताकर कर रहे हैं।


Source: Navbharat Times June 11, 2019 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...