nurse rajamma present at the time of rahul gandhis birth was not...दावाकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीते रविवार अपने जन्म के समय उनको गोद लेने वाली नर्स (रिटायर्ड) राजम्मा ववाथिल से मिले तो उन्हें गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर अब राहुल गांधी और राजम्मा की तस्वीर एक अलग ही दावे के साथ शेयर की जा रही है। दावा यह कि राजम्मा की उम्र 62 साल है जिसका मतलब यह हुआ कि राहुल गांधी के जन्म के समय वह सिर्फ 13 साल की थीं।समाचार एजेंसी ANI ने राहुल गांधी और राजम्मा की तस्वीरें ट्वीट की। इस ट्वीट को कोट करते हुए ट्विटर यूजर Murlikrishna ने लिखा, ‘राजम्मा 62 साल की हैं। राहुल 49 साल के हैं। तो जब उनका जन्म हुआ तो नर्स 13 साल की थीं। यहां भी स्कैम।’मोटे तौर पर समझें तो ट्विटर यूजर यह कहना चाह रहे हैं कि राजम्मा राहुल गांधी के जन्म के समय मौजूद रहने को लेकर झूठ बोल रही हैं और कांग्रेस अध्यक्ष पीआर कैंपेन के लिए उनसे मिले।इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं।मुरली कृष्णा के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 6 हजार 500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है तो वहीं 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। ट्वीट के स्क्रीनशॉट फेसबुक और वॉट्सऐप पर भी बहुत शेयर हो रहे हैं।राहुल गांधी ने भी अपने आधिकरिक ट्विटर अकाउंट से ववाथिल से हुई मुलाकात के बारे में ट्वीट किया था।As CP @RahulGandhi's third day begins, he shares a light moment with Rajamma, a retired nurse present at the time of his birth.#RahulGandhiWayanad pic.twitter.com/MxvqYJEfRz — Rahul Gandhi – Wayanad (@RGWayanadOffice) June 9, 2019टाइम्स फैक्ट चेक के पाठकों ने हमसे इस ट्विटर यूजर के दावे की सच्चाई जानना चाही।सच क्या है? रिटायर्ड नर्स राजम्मा 72 साल की हैं न कि 62 साल की। राहुल गांधी के राजम्मा से मिलने को लेकर लिखी गई PTI की रिपोर्ट में साफ लिखा है कि वह 72 साल की हैं। यह रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी अपनी वेबसाइट पर लगाई थी।इकनॉमिक टाइम्स द्वारा 3 मई, 2019 को प्रकाशित एक अन्य PTI रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे वावाथिल ने यह बयान दिया कि राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता क्योंकि दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून, 1970 को राहुल गांधी के जन्म की वह खुद गवाह हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, ‘उस समय नर्स बनने की ट्रेनिंग ले रही 72 वर्षीय राजम्मा राहुल को सबसे पहले गोद में लेने वालों में से एक थीं।’कैसे की पड़ताल? टाइम्स फैक्ट चेक ने ववाथिल से संपर्क किया।राहुल के जन्म के समय अपनी उम्र 13 साल बताने वाले फर्जी दावों को सुन ववाथिल ने कहा, ‘मेरी असल उम्र जानने के लिए आपको मुझसे पूछना चाहिए। इन लोगों को कैसे पता लगा कि मैं 62 साल की हूं? ये कौन लोग हैं?’ववाथिल ने टाइम्स फैक्ट चेक से कहा, ‘मेरी जन्मतिथि 1 जनू, 1947 है। मैं 1970 में नई दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में ट्रेनी नर्स थी। मुझे किसी को भी यह साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं कांग्रेस समर्थक नहीं हूं। मैं सिर्फ उस बच्चे को देखना चाहती थी जिसने मेरी आंखों के सामने जन्म लिया और मैंने यही किया।’इसके बाद हमने ववाथिल के बेटे से भी बात की जिन्होंने टाइम्स फैक्ट चेक को ऐसे सबूत दिए जिससे ववाथिल की उम्र पता लग सके।यहां देखें ववाथिल का ड्राइविंग लाइसेंस:लाइसेंस पर राजम्मा की जन्मतिथि स्पष्ट तौर पर 1 जून 1947 लिखी है।यहां देखें पंजाब नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल की ओर से ववाथिल (राजम्मा एमके/ राजम्मा एम केशवन) को रजिस्टर्ड नर्स के तौर पर मान्यता देने के लिए 11 मई, 1970 को जारी किया गया सर्टिफिकेट।यहां देखें, होली फैमिली अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से 1970 में ववाथिल को दिया गया डिप्लोमा। 29 नवंबर, 1970 को मिले इस सर्टिफिकेट मुताबिक उन्होंने 6 महीने का मिडवाइफरी (प्रसूति-विद्या) का कोर्स किया है।आखिर में, 1970 में ली गई ग्रुप फोटो। यह तस्वीर तब की है जब ववाथित नई दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में ट्रेनी नर्स के तौर पर काम कर रही थीं।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि राहुल गांधी के जन्म के वक्त नई दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में मौजूद केरल की नर्स की उम्र 62 साल होने का दावा गलत है।राजम्मा ववाथिल अब 72 साल की हैं और टाइम्स फैक्ट चेक ने यह साबित कर दिया है कि वह 1970 में राहुल गांधी के जन्म के समय नई दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में काम करती थीं।
Source: Navbharat Times June 11, 2019 10:00 UTC