FACT CHECK: क्या ओबामा ने TV पर देखा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण? - News Summed Up

FACT CHECK: क्या ओबामा ने TV पर देखा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण?


दावाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स पोस्ट किए गए। तस्वीरों को फोटोशॉप करने के लिए पहचाने जाने वाले ट्विटर यूजर @Atheist_Krishna ने भी डिजिटली एडिट किया हुआ एक विडियो और फोटो शेयर किया लेकिन बहुत से ट्विटर यूजर्स ने इसे सच मान लिया और शेयर करने लगे।@Atheist_Krishna ने अपने ट्विटर हैंडल से इन मीम्स को एक थ्रेड में शेयर किया है।ओबामा ने देखा पीएम मोदी का शपथग्रहण? फेसबुक यूजर Sachin Jeenwal ने ओबामा की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह टेलिविजन की तरफ देख रहे हैं और टेलिविजन पर पीएम मोदी दिख रहे हैं। इसके साथ यूजर ने लिखा, ‘ये है मोदी की ताकत अमेरिका में ओबामा शपथग्रहण समारोह को सुन रहा है।’सच्चाईअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। असली तस्वीर में टेलिविजन स्क्रीन पर फुटबॉल मैच दिख रहा है। वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें अमेरिकन फटॉग्रफर @dougmillsnyt के वेरिफाइड हैंडल से किया गया ट्वीट मिला जिसमें असली तस्वीर थी। यह ट्वीट 26 जून 2014 को किया गया था। उन्होंने तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा उसका अनुवाद कुछ इस तरह है, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने मिनियापोलिस के रास्ते में एयर फोर्स वन विमान के अंदर USA बनाम जर्मनी का वर्ल्ड कप मैच देखा।’President Obama watches the USA vs Germany World Cup game aboard Air Force One enroute to Minneapolis. #worldcup pic.twitter.com/wfuJvb6hoI — Doug Mills (@dougmillsnyt) June 26, 2014पीएम मोदी के शपथ लेते ही विदेशों में झूमे लोग? पत्रकार विकास भदौरिया ने एक 22 सेकंड का एक विडियो ट्वीट किया। इस विडियो में एक बड़ी सी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिख रहे हैं और जैसे ही वह ‘मैं नरेंद्र मोदी’ बोलते हैं कि वहां मौजूद भीड़ खुशी से झूम उठती है। भदौरिया ने विडियो के साथ लिखा है, ‘ये तस्वीर जितनी बार देखो, कम लगती है…मन को मोह लेने वाला विडियो। #ModiSarkar2’सच्चाईयह विडियो एडिटेड है। हमने गूगल क्रोम के एक्सटेंशन InVid के जरिए विडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें Yandex सर्च इंजन पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता लगा कि इस विडियो को पहले भी कई बार एडिट कर के मीम बनाए जा चुके हैं।रिवर्स इमेज सर्च रिजल्ट में ही हमें इंग्लैंड में रहने वाले @Luke_Calcutt नाम के ट्विटर यूजर का ट्वीट लिंक मिला। ट्वीट के साथ वही विडियो पोस्ट किया गया था जो विकास भदौरिया ने शेयर किया है। यह ट्वीट 24 जून, 2017 का है यानी लगभग दो साल पुराना। हालांकि, टाइम्स फैक्ट चेक इसकी पुष्टि नहीं कर सकता कि असली विडियो कहां का और कबका है लेकिन इस ट्वीट से यह स्पष्ट है कि वायरल विडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।


Source: Navbharat Times June 03, 2019 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */