FACT CHECK: केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स यही है? - News Summed Up

FACT CHECK: केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स यही है?


दावाबीते दिनों दिल्ली में एक रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। अब सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि इसी ने अरविंद केजरीवाल को मोती नगर में रैली के दौरान थप्पड़ मारा था।फेसबुक यूजर Anurag Bhatia Bjp ने 6 मई को एक तस्वीर शेयर की जिसमें 5 लोग खड़े हैं। तस्वीर में लाल शर्ट, सफेद पैंट और सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहने शख्स को घेरे में दिखाते हुए कैप्शन लिखा गया, ‘केजरीवाल के चेहरे पर हाथ का पंजा छापने वाला उन्हीं की पार्टी का कार्यकर्ता निकला। ये वोट पाने के लिए केजरीवाल का रचा हुआ ड्रामा था।’इस पोस्ट को बहुत से अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया।ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ यह तस्वीर शेयर की है।सच क्या है? तस्वीर में दिखने वाले शख्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ नहीं मारा। थप्पड़ मारने वाले 33 वर्षीय सुरेश चौहान को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। बीते रविवार सुरेश चौहान के खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है। तस्वीर में दिखने वाले शख्स आम आदमी पार्टी के झुग्गी-झोपड़ी सेल के अध्यक्ष हैं और उनका नाम सुनील चौहान है।कैसे की पड़ताल? न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश चौहान को डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने गिरफ्तार किया था। टाइम्स फैक्ट चेक ने इस तस्वीर को लेकर मोनिका भारद्वाज से संपर्क किया। भारद्वाज ने बताया कि तस्वीर में दिख रहा शख्स वह नहीं है जिसने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा था।कैसे की पड़ताल? न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश चौहान को डेप्युटी कमिशनर ऑफ दिल्ली पुलिस (वेस्ट) मोनिका भारद्वाज ने गिरफ्तार किया था। टाइम्स फैक्ट चेक ने इस तस्वीर को लेकर मोनिका भारद्वाज से संपर्क किया। भारद्वाज ने बताया कि तस्वीर में दिख रहा शख्स वह नहीं है जिसने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा था।आप समर्थक और अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश चौहान की फेसबुक प्रोफाइल खोजने के लिए हमने peoplefindthor.dk टूल की मदद ली। हमने इस शख्स से जुड़ी जानकारी जैसे नाम, जॉब, जेंडर, शहर वगैरह डालने की कोशिश की लेकिन कुछ मिला नहीं।इसके बाद हमने इस टूल पर ‘Chauhan’, ‘Aam aadmi Party’, ‘Male’ और ‘lives in new delhi’ जैसे फिल्टर्स डाले। इसके रिजल्ट्स में हमें आम आदमी पार्टी से जुड़े ऐसे कई लोगों की प्रोफाइल मिली जिनका उपनाम ‘चौहान’ है।एक-एक कर प्रोफाइल खंगालने के दौरान हमें ‘Sushil chauhan’ नाम के शख्स की प्रोफाइल मिली, जिसने वैसी ही तस्वीर अपनी प्रोफाइल पर अपलोड की थी जो अब वायरल हो रही है। हालांकि, इसका ऐंगल अलग था।हमने वायरल तस्वीर और सुशील चौहान के टाइमलाइन पर मौजूद तस्वीर में लोगों की शक्ल मिलाई और पाया कि फोटो एक ही है।सुशील चौहान के बायो के मुताबिक, वह आम आदमी पार्टी की झुग्गी झोपड़ी सेल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हैं।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल में पाया है कि अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश चौहान की तस्वीर बताकर जिस शख्स का फोटो वायरल किया जा रहा है, वह असल में आम आदमी पार्टी के सुनील चौहान हैं।


Source: Navbharat Times May 07, 2019 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */