दावानई दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय माकन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने सांसद प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी को वोट न देने के लिए कह रहे हैं।अजय माकन ने इस 18 सेकंड के विडियो के साथ लिखा, ‘यह बहुत अजीब है- बीजेपी अध्यक्ष श्री अमित शाह खुद मीनाक्षी लेखी को वोट न देने के लिए कह रहे हैं! तब कोई क्यों लेखी जी को वोट करे? कृपया विशाल कुंद्रा द्वारा भेजा गया यह विडियो देखें।’विडियो में अमित शाह कह रहे हैं, ‘मगर हमारे दोनों सांसद प्रत्याशी हैं। बहन लेखी हैं और रमेश बिधूड़ी हैं। ये एक भी काम के लिए दोनों को वोट मत देना। मैं कहता हूं आपको, भाजपा का अध्यक्ष होकर भी मैं कहता हूं कि मेरे दोनों प्रत्याशी को एक भी काम के लिए वोट न दें।’Its very strange-BJP President Sh Amit Shah himself says that do not vote for Meenakshi Lekhi! Please watch this video sent by @Kundra_Vishal 👇 pic.twitter.com/VaRXUBbiXA — Ajay Maken (@ajaymaken) May 2, 2019अजय माकन ने जिन विशाल कुंद्रा को इस ट्वीट में टैग किया है उनके ट्विटर बायो के मुताबिक वह कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े रहे हैं और फिलहाल उत्तर प्रदेश में यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज हैं।इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।सच क्या है? अजय माकन ने अमित शाह का जो विडियो ट्वीट किया है वह गलत संदर्भ पेश कर रहा है। अमित शाह ने ऐसा बोला जरूर है लेकिन उनकी पूरी बात सुनने पर विडियो का मतलब बदल रहा है। असल में वह कह रहे हैं कि उनके प्रत्याशियों को वोट इसलिए न दिया जाए क्योंकि उन्होंने कुछ काम किए हैं बल्कि इसलिए दिया जाए क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित किया है।कैसे की पड़ताल?
Source: Navbharat Times May 03, 2019 07:18 UTC