Explainer: 200 साल से ग्रीनलैंड हड़पने की फिराक में अमेरिका, क्या यूरोप से होगी जंग! पहले भी 5 बार की कोशिश - News Summed Up

Explainer: 200 साल से ग्रीनलैंड हड़पने की फिराक में अमेरिका, क्या यूरोप से होगी जंग! पहले भी 5 बार की कोशिश


लेकिन ये अचानक नहीं है, करीब 200 सालों से अमेरिका ग्रीनलैंड को हड़पने की फिराक में है. डेनमार्क ने नाजी जर्मन के डर से 1941 में अमेरिका को ग्रीनलैंड में सैन्य अड्डा बनाने की मंजूरी दे दी. यही वजह है कि 1951 की रक्षा संधि के जरिये ग्रीनलैंड में अमेरिका का धुले एयरबेस (Pituffik Space Base) बनाया गया. सोवियत संघ के विघटन के बाद शांतिसोवियत संघ के विघटन और अमेरिका के एकमात्र महाशक्ति के तौर पर उभरने के साथ ग्रीनलैंड पर अमेरिका कुछ शांत हुआ. उन्होंने ग्रीनलैंड के हर नागरिक को 1 मिलियन डॉलर देने की पेशकश की है.साथ ही सेना की तैनाती बढ़ा दी है.


Source: NDTV January 21, 2026 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */