Exclusive: बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने वालों को मुग्धा गोडसे की सलाह, ठग लोगों से रहें सावधान - News Summed Up

Exclusive: बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने वालों को मुग्धा गोडसे की सलाह, ठग लोगों से रहें सावधान


Exclusive: बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने वालों को मुग्धा गोडसे की सलाह, ठग लोगों से रहें सावधानफिल्म अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, मुंबईl बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में काम करने वालों को मैं एक ही बात कहना चाहती हूं कि वह ठग लोगों से सावधान रहेंl इसके पीछे कारण यह है कि कई बार सपने को जल्दी पूरा करने के चक्कर में लोग गलत राह पकड़ लेते हैं और इसके चलते उन्हें नुकसान हो जाता है। मेरे साथ भी ऐसा करने की कोशिश की गई, लेकिन मेरे इनट्यूशन ने मुझे पहले ही आगाह कर दिया कि यहां पर कुछ गलत है और मैं इसके चलते इस झांसे में नहीं आई। आज मैंने दैनिक जागरण के इन्स्टाग्राम पर रूपेशकुमार गुप्ता से बातचीत की। इस दौरान कई विषयों पर बातचीत हुई।फैशन मेरी पसंदीदा फिल्ममेरी पसंदीदा फिल्म हमेशा 'फैशन' ही रही है, क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म है और इस फिल्म की भूमिका ने मुझे एक नई पहचान दी। इसके चलते यह फिल्म हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। इस फिल्म के दौरान कोई भी ऐसा सीन नहीं रहा, जिसे करने में मुझे परेशानी हुई। इसके अलावा, फिल्म 'ऑल द बेस्ट' की भी भूमिका मुझे अच्छी लगती है। अभी हाल ही में मैंने फिल्म फौजी कॉलिंग की है। यह फिल्म एक सैनिक के जीवन पर आधारित है।इसमें शरमन जोशी, बिदिता बेग और जरीना वहाब की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग आधी हो चुकी है और आधी जल्द खत्म की जाएगी।अष्टांगिक योग में पूरा विश्वासमैं योग तो बहुत पहले से कहती है आई हूं लेकिन 11-12 साल से मैं अष्टांगिक योग करती हूं। इसके पीछे कारण यह है कि योग से मुझे फिट रहने में और खुद को मेंटली पीसफुल रखने में बहुत मदद मिलती है। इसके चलते मैं अष्टांगिक योग करती हूं। वहीं राहुल देव की बात करें, तो वह लोहा उठाने में विश्वास रखते हैं, मतलब कि उन्हें जिम में जाकर पसीना बहाने में ज्यादा मजा आता है।वेब सीरीज का दौर हो चुका है शुरूमुझे लगता है कि वेब सीरीज का दौर शुरू हो गया है और लॉकडाउन में लोगों को अब इसकी आदत भी पड़ गई है।मुझे यह भी लगता है कि हम कलाकारों को बहुत काम मिलने वाला है। इसके पीछे कारण यह है कि फिल्मों के मुकाबले वेब सीरीज काफी लंबी होती है और इसके चलते इसमें लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ी हुई है और काम भी बढ़ा है, तो मुझे लगता है कि वेब सीरीज के चलते हम कलाकारों का काम बढ़ने वाला है।मराठी इंडस्ट्री में भी करना चाहती हूं काममैं मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं जैसा काम करना चाहती हूं, वैसे ऑफर मुझे मिल नहीं रहे हैं। हालांकि मैं जल्द कुछ नया और बड़ा करने की आशा रखती हूं।Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran September 11, 2020 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */