अगर आप नए साल में दिल्ली में गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर किसी झटके से कम नहीं होगा. दरअसल, नए साल में दिल्ली में गाड़ी लेना करीब 18 गुना तक महंगा हो जाएगा. दिल्ली सरकार ने पार्किंग चार्ज बढ़ाने के आदेश भी दिए हैं और ऐसी स्थिति में 75 हजार रुपये तक पार्किंग चार्ज देने पड़ेंगे. पहले 4 लाख तक की गाड़ियों पर 2000 रुपये का पार्किंग चार्ज होता था, मगर अब यह 6000 रुपये होगा. वहीं, 20 लाख से 40 लाख रुपये तक की गाड़ियों पर 60000 रुपये पार्किंच चार्ज लगेंगे और 40 लाख से ज्यादा की कार पर 75 हजार रुपये पार्किंग चार्ज लगेंगे.
Source: NDTV December 22, 2018 09:12 UTC