नीट में आप पिछले सालों के सवाल की तरह के सवाल आने की उम्मीद कर सकते हैं पर एम्स में इसकी उम्मीद मत कीजिये. यहां तक कि एम्स के सवाल कितने मुश्किल होते हैं ये समझना भी है तो भी आपको पिछले सालों के सवाल से बहुत सहायता नहीं मिलेगी. भाविक कहते हैं कि अगर आपको एम्स करना है तो आपको जेईई की किताबों और पिछले सालों के सवालों का सहारा भी लेना चाहिए. इसके अलावा भाविक का मानना है कि जेईई मेंस के सवाल करना भी फायदेमंद रहता है. बायोलॉजी काफी कुछ नीट की तरह का ही होता है और एनसीईआरटी से ही अधिकतर सवाल आते हैं.
Source: NDTV June 14, 2019 23:48 UTC