संक्षेप: Bonus Share: शेयर बाजार में आज पेनी स्टॉक जोनजुआ ओवरसीज लिमिटेड (Jonjua Overseas Ltd) के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में एक्स-डेट पर 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।Bonus Share: शेयर बाजार में आज पेनी स्टॉक जोनजुआ ओवरसीज लिमिटेड (Jonjua Overseas Ltd) के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में एक्स-डेट पर 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, योग्य निवेशकों कंपनी ने 5 शेयर बोनस शेयर देने का फैसला किया है।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨आज है बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि 40 शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी आज यानी शुक्रवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था।12% उछला भाव बीएसई में यह पेनी स्टॉक आज शुक्रवार को 5.65 रुपये के स्तर पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12.30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद जोनजुआ ओवरसीज लिमिटेड का शेयर 5.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक हाई 11 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14.98 करोड़ रुपये का है।5वीं बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी कंपनी ने पहली बार 2019 में बोनस शेयर दिया था। तब योग्य निवेशकों को 25 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। दूसरी बार कंपनी 2021 में एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को 37 शेयर पर 5 शेयर बोनस मिला था। 2022 में कंपनी ने 23 शेयर पर 4 शेयर बोनस और 2023 में कंपनी 50 शेयर पर 9 शेयर बोनस दिया था। बता दें,आखिरी बार डिविडेंड कंपनी ने पिछले साल सितंबर दिया था। जब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.10 रुपये का डिविडेंड मिला था।शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन इस स्टॉक की स्थिति शेयर बाजारों में अच्छी नहीं है। जोनजुआ ओवरसीज लिमिटेड के शेयरों का भाव 6 महीने में 41 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, एक साल में बोनस शेयर शेयर का भाव 42 प्रतिशत गिरा है। बता दें, 5 साल से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 29 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
Source: NDTV January 23, 2026 11:17 UTC