बता दें कि तमिलनाडु के एग्जिट पोल्स में बीजेपी-AIADMK को 10-12 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, वहीं, डीएमके-कांग्रेस को 15-30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल 'राय थोपने के' बारे में ज्यादा थे. लेकिन मैंने 42,000 मतों के अंतर से जीता था, जबकि अन्नाद्रमुक ने तीन (एग्जिट पोल के मुताबिक) की बजाए 10 सीट जीतीं थीं.' वहीं द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि वह इन पूर्वानुमानों को गंभीरता से नहीं लेते और जनादेश को जानने के लिए तीन दिन का इंतजार करेंगे. बता दें कि NDTV के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 300 से अधिक सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
Source: NDTV May 20, 2019 15:33 UTC