Eicher 371 Super Power: 37 HP पावर में किफायती आयशर ट्रैक्टर, जो है खेती का बादशाह - News Summed Up

Eicher 371 Super Power: 37 HP पावर में किफायती आयशर ट्रैक्टर, जो है खेती का बादशाह


Eicher 371 Super Power Tractor: यदि आप एक किसान है और खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. आयशर कंपनी के ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो खेती से जुड़े सभी कामों को सुगम बनाने में मदद करती है. आयशर 371 सुपर पावर की विशेषताएं (Eicher 371 Super Power Specifications)आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर में आपको 3500 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में WATER COOLED इंजन देखने को मिल जाता है, जो 37 HP पावर उत्पन्न करता है. आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम रखी गई है और इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1995 किलोग्राम है. आयशर 371 सुपर पावर की कीमत (Eicher 371 Super Power Price 2024)भारत में आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 5.20 लाख से 5.50 लाख रुपये रखा गया है.


Source: Dainik Jagran February 04, 2024 10:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */