Economy News In Hindi : Foxconn to invest up to Rs 7500 crore in Indias iPhone assembling unit - News Summed Up

Economy News In Hindi : Foxconn to invest up to Rs 7500 crore in Indias iPhone assembling unit


अमेरिकी कंपनी एपल धीरे-धीरे और चुपचाप चीन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैभारतीय प्लांट के विस्तार के लिए फॉक्सकॉन का निवेश इसी योजना का हिस्सा हैदैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 04:27 PM ISTनई दिल्ली. फॉक्सकॉन चेन्नई के निकट श्रीपेरुंबदुर की एक फैक्ट्र्री के विस्तार के लिए उसमें एक अरब डॉलर तक का निवेश करना चाहती है। यह जानकारी दो सूत्रों ने दी। ताईवान की कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी इस फैक्ट्री में आईफोन एक्सआर की असेंबलिंग करती है।अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एपल धीरे-धीरे और चुपचाप चीन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। भारतीय इकाई के विस्तार के लिए फॉक्सकॉन का निवेश इसी योजना का हिस्सा है। एक सूत्र ने कहा कि एपल ने अपने क्लाइएंट्स से अनुरोध किया है कि वे आईफोन उत्पादन का कुछ हिस्सा चीन से बाहर ले जाएं।3 साल में होगा यह निवेश, 6,000 लोगों को नौकरियां मिलेंगीदूसरे सूत्र ने कहा कि श्रीपेरुंबदुर प्लांट में यह निवेश अगले तीन साल में होगा। दोनों सूत्रों ने कहा कि फॉक्सकॉन चीन में एपल के आईफोन के जिन मॉडलों का निर्माण करती है, उनमें से कुछ का निर्माण भारतीय प्लांट में किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि इस योजना से श्रीपेरुंबदुर प्लांट में करीब 6,000 नई नौकरियां पैदा होंगी।फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने पिछले महीने निवेश का संकेत दिया थाफॉक्सकॉन हैदराबाद में भी एक अलग प्लांट का संचालन करती है। हैदराबाद के प्लांट में चीन की श्याओमी और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन का निर्माण किया जाता है। फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियु यंग-वे ने पिछले महीने कहा था कि कंपनी भारत में निवेश बढ़ाएगी। उन्होंने हालांकि इस निवेश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।कुछ सस्ता हो सकता है आईफोनभारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार की एक फीसदी हिस्सेदारी एपल के पास है। भारत में ज्यादा फोन बनाने से एपल आयात शुल्क का भुगतान करने से बच जाएगी। इससे भारत में उसके फोन की कीमत कुछ घट सकती है।


Source: Dainik Bhaskar July 12, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...