EXCLUSIVE: दिल्ली-NCR में ठंड ने क्यों तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताई वजह - News Summed Up

EXCLUSIVE: दिल्ली-NCR में ठंड ने क्यों तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताई वजह


नई दिल्ली। दिल्ली की सर्दी तो हमेशा से ही मशहूर रही है, लेकिन इस बार जिस तरह से रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है, उससे दिल्लीवासियों की हालत खस्ता हो गई है। एक पखवाड़े से भी अधिक समय से शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। तापमान लगातार गिरता जा रहा है।इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से कैसे मिलेगी राहत, जनवरी-फरवरी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज आदि ऐसे कई सवालों को लेकर संजीव गुप्ता ने प्रादेशिक मौसम विभाग, दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव से लंबी बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के मुख्य अंश :क्या वजह है कि इस बार दिल्ली में सर्दी का इतना अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है? - उनका भी काफी योगदान है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण दिल्ली में इस समय हवा उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही है। इस हवा में ठंडक ही नहीं, बल्कि नमी भी बहुत है।क्या भयंकर सर्दी की एक अन्य वजह जलवायु परिवर्तन भी है? - सोमवार शाम हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने जा रहा है। दिल्ली में इसका असर मंगलवार शाम को दिखाई देगा। इसके तहत मंगलवार शाम को हल्की बारिश हो सकती है जबकि बुधवार और बृहस्पतिवार यानी एक और दो जनवरी को झमाझम बारिश के साथ ही कई क्षेत्रों में ओले पड़ने की भी संभावना है। बारिश संग दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। एक जनवरी बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से. जबकि दो जनवरी बृहस्पतिवार को 9 डिग्री से. पर दर्ज किया जा सकता है। तापमान बढ़ने पर सर्दी से भी राहत मिलेगी।जनवरी और फरवरी में ठंड का यह दौर कैसा रहने वाला है?


Source: Dainik Jagran December 30, 2019 03:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */