EXCLUSIVE: कोई गैर-गांधी भी बन सकता है कांग्रेस का अध्यक्ष : अहमद पटेल - News Summed Up

EXCLUSIVE: कोई गैर-गांधी भी बन सकता है कांग्रेस का अध्यक्ष : अहमद पटेल


अहमद पटेल ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा, और कोई गैर-गांधी भी चुनाव जीतकर पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है... अगस्त, 2019 में सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) से कहा था कि किसी गैर-गांधी को अध्यक्ष चुन लें, और जिस किसी साथी को भी अध्यक्ष चुना जाए, वह एकजुट होकर कार्य करे..."कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा लिखी गई जिस चिट्ठी का ज़िक्र CWC में गर्माया रहा, उसे लेकर अहमद पटेल ने कहा, "चिट्ठी लिखना पार्टी का अंदरूनी मामला है... उस चिट्ठी में वाजिब समस्या उठाई गई है, जिस पर विचार किया जाना चाहिए, जैसे - संसदीय बोर्ड, संवेदनशील मामलों पर लोगों से विचार-विमर्श करना आदि... जो व्यवस्था है, उसमें सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी रहेंगी और एक व्यवस्था बनाई जाएगी, जो सोनिया गांधी की मदद करेगी... चिट्ठी में कई बातें एक दूसरे की विरोधाभासी हैं, जैसे - एक जगह इस लीडरशिप को ग्रेट कहा गया, वहीं दूसरी तरफ सामूहिक लीडरशिप की बात कही गई..."उन्होंने कहा, "पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पुनः अध्यक्ष पद संभालें, इसका समर्थन CWC सदस्यों ने किया था... मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष को भी मतभेदों को सुलझाने का अनुभव है, और उन्होंने नए विचारों के लिए दरवाज़े हमेशा खुले रखे हैं... कांग्रेस कोरोनावायरस से पैदा हुई स्थिति पर नज़र रखे हुए है, और जैसे ही हालात ठीक होते हैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का अधिवेशन बुलाकर चुनाव कराया जाएगा... उस चुनाव में गांधी या गैर-गांधी, जिन्हें अधिक वोट मिलेंगे, वही अध्यक्ष होगा..."बता दें कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं सहित 20 से ज्यादा नेताओं ने कांग्रेस में नेतृत्व में बदलाव की मांग करते हुए चिट्ठी लिखी थी, जो लीक हो गया था. इस चिट्ठी के सामने आने के बाद कांग्रेस में तूफान मच गया और सोमवार को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी. इस मीटिंग में आखिरी फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. Video: चर्चा : कांग्रेस में कमान पर घमासान, जानिए क्या है विशेषज्ञों का मानना?


Source: NDTV August 25, 2020 10:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */